Anna और Lucy DeCinque, जिनकी उम्र 35 साल है, दुनिया की सबसे ज्यादा Identical Twins महिलाओ में से एक है।
दोनों बहनों ने अपनी समानता की वजह से कुछ दिनों पहले एक प्रतियोगिता भी जीती थी।
पर अब दोनों बहनें एक ऐसा काम करना चाहती है जिसे दुनिया में किसी ने इससे पहले न किया हो।
दोनों बहनें अब प्रेग्नेंट होना चाहती है, वो भी एक साथ और वो भी एक ही इंसान से।
दोनों बहनें का fiancé एक ही है जिसका नाम है – Ben Byrne।
दोनों पिछले 11 सालों से Ben के साथ, एक साथ रिलेशनशिप में है और तीनों एक साथ एक ही विशाल बिस्तर पर एक साथ सोते है।
Ben ने इन twins को पिछले साल ही प्रोपोज़ किया था, और दोनों को रिंग्स पहनाई थी।