घटना बिहार के बेगूसराय के थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास के एनएच 28 की है। मुर्गों को लेकर जा रही एक पिकअप गाड़ी बीच सड़क पर पलटने के बाद चालक फरार हो गया। इसी बात का फायदा उठाते हुए वहाँ जुटी भीड़ ने मुर्गे लूटना शुरू कर दिए।
कई लोग वाहन पर चढ़कर अपने साथियों को मुर्गे पकड़ा रहे थे। मुर्गो की इस लूट में बच्चों से लेकर बूढ़े लोग तक शामिल रहे। महिलाओं ने भी इस मौके का फायदा उठाया।
जब तक पुलिस आती तब तक कुछ ही देर में लोगों ने सारे मुर्गे लूट लिए। पुलिस अब इस घटना की जाँच में जुट गयी है।